दोस्तों, यदि आपने multi-niche या micro-niche पर ब्लॉगिंग शुरू की है और आपको वहाँ ज़्यादा progress देखने को नहीं मिल रहा है, तो आप event blogging की तरफ़ एक नज़र ज़रूर डाल सकते हैं। क्योंकि event blogging में आपकी वेबसाइट पर traffic आने के chances बढ़ जाते हैं।
मैं खुद पिछले 6 सालों से event blogging पर ज़्यादा फोकस करता हूँ। वैसे तो मेरे दो मुख्य multi-niche blog हैं, परंतु जैसे ही कोई event या season आता है, तो मैं event blogging पर ज़ोरों से काम करता हूँ।
Event blogging करने के बहुत फ़ायदे हैं, और सबसे बड़ा फ़ायदा यही है कि event blog में आपका ब्लॉग बहुत जल्दी viral हो सकता है। और जितना ज़्यादा ब्लॉग viral होगा, उतना ही आपको monetization के द्वारा पैसे कमाने का मौक़ा मिलेगा।
वैसे तो event blogging आपको साल के दो या तीन महीने ही करने को मिलेगी, परंतु इन दो-तीन महीनों में आपको इतने बेहतर results मिलेंगे कि शायद आपका multi-niche blog आपको 1 साल के blogging सफ़र में भी न दे पाए।
तो यदि आपके मन में भी event blogging शुरू करने की इच्छा है, परंतु आपको event blogging के बारे में कुछ जानकारी न होने के कारण आप event blog नहीं बना पा रहे हैं, तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।
क्योंकि मैं इस article में आपको event blogging की पूरी जानकारी दूँगा। साथ ही, आप WordPress पर event blog कैसे बना सकते हैं और event blog में किन चीज़ों का ध्यान रखना ज़रूरी है, वह सब बताऊँगा।
इवेंट ब्लॉगिंग क्या है? – Event Blogging in Hindi
Event blogging को आसान शब्दों में कहें तो इसे festival blog भी कहा जा सकता है। हमारे देश में हम इतने festivals celebrate करते हैं, और कुछ ख़ास festivals जैसे दीपावली, होली, नवरात्रि, 26 जनवरी और 15 अगस्त मनाए जाते हैं। तो इन्हीं events पर एक ब्लॉग start करने को event blogging कहते हैं।
Event blogging में आपको उस event के बारे में जानकारी देनी होती है। जैसे यदि होली आ रही हो, तो आपको होली पर एक event blog लिखना होगा। आपकी वेबसाइट पर होली के सारे colors, visuals, images आने चाहिए, जिससे वह user को attract करे।

Event blogging में ज़्यादातर ध्यान आपको visuals, images, animation और content पर देना होगा। यह सारा content aesthetic दिखना चाहिए, जिससे लोगों को महसूस हो कि यह होली से संबंधित आपकी वेबसाइट है।
Event कई तरह के होते हैं, इसलिए हम इसे सिर्फ़ festival blogging नहीं कहते हैं। क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है, और क्रिकेट में T20 और IPL जैसे खेल तो हर साल होते हैं।
तो IPL के ऊपर भी आप event blogging कर सकते हैं, जिसमें आप रोजाना IPL के मैच का scores, over review, briefing और जानकारी दे पाएँगे।
सरल शब्दों में कहूँ तो हर साल जितने भी त्यौहार, events और कुछ patriotic days आते हैं, जिन्हें हम Indians celebrate करते हैं, उन पर आप event blogging कर सकते हैं।
आपने होली के समय अपने WhatsApp group पर बहुत सारे होली विशेष के link देखे होंगे, जहाँ एक व्यक्ति होली की शुभकामनाएँ दूसरे व्यक्ति को एक वेबसाइट के link द्वारा देता है। और वहाँ ‘इस button को दबाएँ और तोहफ़ा देखें’ ऐसा लिखा होगा। जैसे ही आप उस link पर click करते हैं, तो वह वेबसाइट आपको होली के विशेष sender के नाम से आती है। यह भी event blogging कहलाती है।
Event blogging में आपकी वेबसाइट का Google Analytics report सबसे high होता है। वहाँ आपको real-time traffic देखने को मिलेगा – 100, 200, 500 लोगों का। आप जितना ज़्यादा अपने event blog को WhatsApp या social media पर share करेंगे, उतना ज़्यादा traffic आपकी वेबसाइट पर आएगा।
और यह बात सिर्फ़ वेबसाइट के sharing traffic की ही नहीं, बल्कि Google search engine पर festivals और events सबसे ज़्यादा search किए जाते हैं। और ऐसे में यदि आपकी वेबसाइट event blogging के लिए Google के first page पर rank हो जाए और उस keyword से traffic आए, तो हो सकता है मात्र दो महीने के event में आपको एक से दो million का traffic अपनी event blogging वेबसाइट पर दिखाई दे।
Event Blog कैसे बनाये? – Start Event Blog
Event blogging के ऊपर मैंने बताई जानकारी से यदि आप संतुष्ट होकर एक event blog शुरू करना चाहते हैं, तो मैं आपको WordPress पर event blog शुरू करने के topic ideas और सारी details scratch से बताऊँगा। तो आप step-by-step article को पढ़ें।

1. Upcoming Events Niche
Event blogging की वेबसाइट शुरू करने के लिए events के niche को समझना बहुत ज़रूरी है। यदि आप trending niche या upcoming festival पर वेबसाइट बनाएँगे, तो उस पर आपको ज़्यादा सफलता मिलेगी।
आप साल के चार-पाँच events को cover कर सकते हैं, यानी आप साल भर में 4 से 5 events पर अपना event blog शुरू कर सकते हैं, जैसे कि दिवाली, होली, IPL।
जिस किसी event पर आप ब्लॉग बनाने जा रहे हैं, उस event की पूरी जानकारी हासिल कर लें। और जितना हो सके उतना user experience को अच्छा रखें। आपकी वेबसाइट mobile-friendly रहेगी तो वह ज़्यादा popular हो पाएगी।
तो उस event की niche पर research ज़रूर करें। जितना informative content आप उस event blog पर लिखेंगे, उतना लोगों का engagement आपकी वेबसाइट पर आपको दिखेगा।
2. Event Blogging Domain
Event blogging में सबसे महत्वपूर्ण role domain name ही निभाता है। क्योंकि आप जिस event पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, उस event का main keyword आपके domain में होना चाहिए।
जैसे यदि होली का त्यौहार आ रहा हो, तो उस समय आपको होली से संबंधित domain name खरीदना होगा, जैसे “HoliWish2025.com”। अब इस domain name में मैंने यह साल भी mention किया है, जिससे लोगों को लगेगा कि यह 2025 के लिए बनाई हुई specific वेबसाइट है।
यदि आप IPL पर भी event blogging करना चाहते हैं, तो आपको “IPLScore2025.com” कुछ इस तरह का attractive domain name खरीदना होगा जो लोगों को इस साल के current updates से matching लगे। क्योंकि लोगों को latest update वाली वेबसाइट ही visit करना अच्छा लगता है।
Event blogging के लिए आप Namecheap platform के द्वारा domain name खरीद सकते हैं। यदि आपको Namecheap से domain कैसे खरीदते हैं, इसकी जानकारी न हो, तो आप मेरा डोमेन कैसे खरीदें और Domain Extension क्या है? यह लेख पढ़ें।
3. Cloud Hosting
हम event blogging इसलिए करते हैं ताकि 2 महीने, एक महीने या 10-15 दिन का जो भी event हो, उस पर हमारी वेबसाइट पर बहुत ज़्यादा engagement यानी traffic आए। अब high traffic आने के कारण आप shared hosting पर तो अपने ब्लॉग को setup नहीं कर सकते।
तो इस वजह से आपको एक cloud hosting या VPS hosting लेनी पड़ेगी। क्योंकि यदि आप shared hosting पर अपनी event blogging करेंगे और मान लीजिए एक दिन में आपकी वेबसाइट पर 10,000 से ज़्यादा का traffic आ जाए, तो आपकी वेबसाइट down होने के chances रहेंगे।
Cloud hosting खरीदने के लिए आप DigitalOcean या Cloudways जैसी कंपनी के packages देख सकते हैं। यदि आपको VPS server manage करना नहीं आता, तो आप DigitalOcean की जगह उन्हीं की sub-company Cloudways की managed cloud hosting खरीद सकते हैं।
4. PHP/WordPress Platform
यदि आप इस event blogging पर content लिखकर engagement बढ़ाना चाहते हैं, तब आपको CMS platform यानी WordPress का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें आप अच्छे से theme design कर पाएँगे और बेहतरीन content भी लिख पाएँगे।
परंतु ज़्यादातर event blogging की वेबसाइट PHP पर बनाई जाती हैं, और वहाँ visual images, animation पर ज़्यादा ध्यान देते हैं। यदि आपको coding नहीं आती, तो आप YouTube पर event blogging script ढूँढ सकते हैं। बहुत सारे developers free में event blogging script provide करते हैं।
आप इस event blogging script में voice message या music भी add कर सकते हैं, जिससे user experience और बढ़ेगा।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप होली पर event blogging कर रहे हैं, तो आप अपनी वेबसाइट पर एक होली wishing audio लगा सकते हैं।
आपने जो event blogging की वेबसाइट बनाई है, अब उसे share करने की बारी आती है। अपने रिश्तेदारों को और family के WhatsApp group पर इस link को बहुत ज़्यादा share करें।
आप अपने दोस्तों से भी कह सकते हैं कि आपकी event blogging की वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ share करें। आप Facebook, Instagram जैसे platforms पर भी इस link को डालें।
क्योंकि जितनी ज़्यादा आपकी वेबसाइट share होगी, उतना ज़्यादा उसके viral होने के chances रहेंगे। और वेबसाइट share करने के बाद यदि किसी व्यक्ति को आपकी वेबसाइट का UI पसंद आएगा, तो वह अपने दोस्तों को भी share करेगा।
6. Monetization
अब ज़ाहिर सी बात है, आपकी event blogging वाली वेबसाइट पर millions में traffic आएगा, तो आपको Google AdSense या किसी भी ad network platform द्वारा monetization मिल जाएगा।
आप चाहें तो किसी brand का promotion भी कर सकते हैं। उनके product का banner आप अपने event blogging के home page पर लगाएँ, जिससे उनके product की marketing होगी।
Event blogging में वेबसाइट को monetize करने के बहुत options रहते हैं। आपको जो option ज़्यादा मुनाफ़ा दे, आप उसे चुन सकते हैं।
Event Blog किस टॉपिक पर शुरू करे?
जैसा मैंने ऊपर आपको बताया है, event blogging यानी festival या किसी event पर ब्लॉग बनाना होता है। तो event blogging आप बहुत से topics पर कर सकते हैं। India में हज़ारों त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं और हर एक State के अलग-अलग त्यौहार होते हैं।
मैं आपको कुछ 10 popular event blogging topics बता रहा हूँ, जिन पर आप event blogging करने की सोच सकते हैं:
- Holi Event Blog
- Diwali Event Blog
- Navratri Event Blog
- Pongal Event Blog
- Ganesh Chaturthi Event Blog
- National Day Event Blog
- IIFA Awards Event Blog
- Shopping Sale Event Blog (Big Billion Day Sale)
- IPL Event Blog
- Republic Day Event Blog
आप इन topics पर event blogging ज़रूर करें। यह सारे topics हर साल आते हैं और इन पर ब्लॉग शुरू करने से किसी न किसी एक event blogging वाली वेबसाइट पर आपको traffic मिलेगा।
Conclusion
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा यह लेख पढ़ने के बाद आपको event blogging के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको event blogging से संबंधित और जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप YouTube पर जाकर Indian YouTubers के Event Blogging पर बनाए गए videos देख सकते हैं।